
CG NEWS : जिया में एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन
CG NEWS : जिया में एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन
बेमेतरा – जिले के अग्रणी महाविद्यालय पण्डित जवाहर लाल नेहरु कला एव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में संचालित सामाज कार्य विभाग के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीपी चंद्रवशी के मार्गदर्शन एवं समाजकार्य के प्राध्यापक शोभित साहू के निर्देशन में ग्राम पंचायत जिया में एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता रैली के आयोजन के माध्यम से ग्राम जिया की मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन के माध्यम ग्राम भ्रमण किया गया। तत्पश्चात प्राथमिक शाला प्रांगण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्स्यालय बेमेतरा द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेसर परीक्षण, शुगर परीक्षण एवं जीवन रेखा फाउंडेशन द्वारा एचआईवी व एसटीआई का परीक्षण व जरूरी परामर्श ग्राम जिया के जनता को दिया गया। साथ ही साथ महाविद्यालय के समाजकार्य विभाग (msw) के छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाजकार्य के प्राध्यापक शोभित साहू ने रक्तदान किया। जिसे देख युवाओं ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया गया। साथ ही साथ खेल व मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप डॉ वीणा त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, ग्राम जिया सरपंच इंदल मलारे, समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष शोभित साहू, समाजकार्य विभाग के छात्र छात्राएं रमेश सिन्हा, शुभम बघेल, खुमान साहू, चेतन सिंह, परमेश्वर, वासुदेव साहू, गोविंद ठाकुर, अमित तिवारी, जयश्री गहरे, पायल साहू, संजू साहू, सरिता यदु, रामेश्वरी डहरे, दुर्गा सेन, डॉली माहेश्वरी, नीतू कोठारी, तृप्ति साहू, लल्लेश्वरी साहू एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने विशेष रूप से भाग लिए।