
संवेदनशीलता पूर्वक राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर लोगो को पहुंचाएं राहत – कलेक्टर
राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
संवेदनशीलता पूर्वक राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर लोगो को पहुंचाएं राहत – कलेक्टर
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियो की बैठक में कहा कि राजस्व विभाग का कार्य जमीन और आपदा प्रबंधन जैसे सीधे आम जनता से जुड़ा हुआ होने के कारण प्रकरणो के निराकरण में संवेदनशीलता जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजस्व के कई छोटे – छोटे काम होते है जो सीधे परिवारो से जुड़े होते है जिसके कारण उन्हें पारिवारिक समस्यों का सामना करना पड़ता है। संवेदनशीलता से राजस्व प्रकरणो का निराकरण कर लोगो का राहत पहुचाएं ।
कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन तथा अविवादित बंटवारा प्रकरणो के निराकरण में पटवारी और आरआई से प्रतिवेदन शीघ्र लें। हर सप्ताह पटवारियों की बैठक लेकर लंबित प्रतिवेदन के लिए साप्ताहिक लक्ष्य दें। इसीप्रकार फर्द बंटवारा के प्रकरणो में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के प्रकरण को छोड़कर निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। लंबित प्रकाणों पर लोक सेवा गारंटी के तहत प्रत्येक लंबित दिवस के लिए संबंधित के वेतन से कटौती की जाएगी। कलेक्टर ने पुस्तक परिपत्र 6-(4) के प्रकरणो को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है जिसमे जनहानि पर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाती है।इन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए तहसीलदार विशेष पहल करें।
कलेक्टर ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों के व्याकरण के लिए तहसीलदार एवं एसडीएम को नियमित कोट में सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि वादी तथा प्रतिवादी को तिथि बढ़ने की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि केवल 170 ख के प्रकरणों को छोड़कर शेष सभी प्रकरणों में 2 बार सुनवाई का मौका देने के बाद प्रकरण को समाप्त करें ताकि प्रकरण लंबित न रहे। कलेक्टर ने शतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-भाटक, भू-राजस्व एवं पंचायत उपकर की वूसली शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, निराकृत प्रकरणों के अभिलेखों को जमा करना तथा दस्तावेज दुरूस्तीकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर ए.एल.धु्रव, संतन देवी जांगड़े, तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, एसडीएम प्रदीप साहू, दीपिका नेताम, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, अनमोल विवेक टोप्पो, शिवानी जायसवाल सहित तहसीलदार, एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।











