
संकुल केंद्र बजाड़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।
संकुल केंद्र बजाड़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।
जिला ब्यूरो-रिखीराम नागेश गरियाबंद – आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र बजाडी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला लटीपारा, नयापारा, बजाड़ी एवं पूर्व माध्यमिक शाला बजाडी के शाला प्रबंधन समिति के सभी महिला एवं पुरुष सदस्य भाग लेकर इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के समस्या एवं गतिविधि जैसे – आप स्कूल जाकर क्या क्या देखते हैं? आपके पास हो रहे बेहतर कार्य स्कूल की शिक्षा में सुधार हेतु संकल्प, शाला विकास योजना, बस्ता विहीन एवं मूलभूत साक्षरता एवं गतिविधियां कौशल विकास (FLN), SMC का निरंतर क्षमता विकास, उन्मुखीकरण कार्य योजना, आप प्राइवेसी एवं शाला त्यागी, स्कूल सौंदर्य करण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक SMC के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर पदुसिंह नायक, शोषण सिंह नागेश बन सिंह नागेश, विक्की लाल कंन्नोजे की प्रमुख भूमिका रही। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित वरुण कुमार सोरी (सरपंच) राजेश कुमार दौरा, संकुल समन्वयक ईश्वर सिंह चौहान वरिष्ठ शिक्षक ने संबोधित किया और प्रशिक्षण के प्राप्त जानकारी को पाठकों तक पहुंचाने की अपील की तथा प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।प्रशिक्षण को संपन्न कराने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्री आर.आर सिंह एवं विकासखंड स्रोत संकुल समन्वयक एस के नागे जी का विशेष मार्गदर्शन रहा।