
Surjpur News : अंतर क्षेत्रीय वालीवाल प्रतियोगिता का दूसरी बार बिश्रामपुर की टीम सिरमौर बनी पंकज गर्ग बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामैट का खिताब जीता।
अंतर क्षेत्रीय वालीवाल प्रतियोगिता का दूसरी बार बिश्रामपुर की टीम सिरमौर बनी पंकज गर्ग बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामैट का खिताब जीता
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विजयी टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी ले कर क्षेत्र के महाप्रबंधक से मिले। महाप्रबंधक अमीत सक्सेना खिलाड़ियों को आत्मीय स्वागत एवं बधाई दी
जानकारी के अनुसार अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, वर्ष 2021-22 का आयोजन चिरमिरी क्षेत्र में 20दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक हुआ। जिसमें बिश्रामपुर क्षेत्र ने हसदेव क्षेत्र को 5 सेट कड़े मुकाबले में 3/1 सेक्रमशः23-25,24-26,22-25, 20-25 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब बिश्रामपुर क्षेत्र ही हरफनमौला खिलाड़ी पंकज गर्ग को दिया गया। इसके साथ ही बेस्ट स्मेसर का खिताब प्रमोद स्वर्णकार कुसमुंडा क्षेत्र एवं बेस्ट डिफेंससर का पुरस्कार रमेश सिंह हसदेव क्षेत्र को दिया गया। एसईसीएल बिश्रामपुर वालीबाल की की टीम दूसरी बार क्षेत्रीय वालीवाल का खिताब जीता है आज क्षेत्र के खिलाड़ियों ने विजेता का खिताब अपने नाम करते हुए ट्रॉफी क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना को सौंपा। महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप पर बिश्रामपुर का गर्व है। बिश्रामपुर क्षेत्र आप लोगो से उम्मीद करता है कि आप सब नियमित अभ्यास करते रहे और कोल इंडिया का खिताब जीतकर बिश्रामपुर लौटे। महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों का आत्मीय स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया एवं बधाइयां दी ।इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक आर के तिवारी बीके सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे उल्लेखनीय है किबिश्रामपुर क्षेत्र ने वर्ष 2015-16 का अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था जिसके पश्चात् इस वर्ष दूसरी बार अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बन कर लौटी है।