
Surjpur News: जिला सीईओ ने लिया प्रगतिरत कार्यों का जायजा।
जिला सीईओ ने लिया प्रगतिरत कार्यों का जायजा
सूरजपुर/27 दिसंबर 2021/ जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों का आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जायजा लिया व पूर्ण हुए कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए। जिला सीईओ ने जिला लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा लाइब्रेरी परिसर में पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में बैठने के लिए टेबल, कुर्सी लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही इंजोर गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Surjpur News: जिला चिकित्सायल में रेडियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति।
कला केंद्र का किया निरीक्षण –
जिला सीईओ ने कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे कला केंद्र भवन का भी निरीक्षण किया तथा बनाए जा रहे सभी आवश्यक निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए सभी वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया। उन्होंने कला केंद्र भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा रीति रिवाज से संबंधित सभी चित्रांकन एवं लेखन का भी अवलोकन किया तथा बाहर में आकर्षण लाईट लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, महिला बाल विकास अधिकारी चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के. विश्वनाथ रेड्डी, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, डीएमसी शशिकांत सिंह सहित संबंधित ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।