
Surjpur News: डॉ. राजश्री सिंह महिला चिकित्सक पर की गई कार्यवाही।
डॉ. राजश्री सिंह महिला चिकित्सक पर की गई कार्यवाही
सूरजपुर/27 दिसंबर 2021/ डॉ. राजश्री सिंह महिला चिकित्सक के द्वारा प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का ईलाज न करने की शिकायत कलेक्टेट जनसंवाद शाखा में की गई थी। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषन पर सीएमएचओ डॉ. आर. एस. सिंह के द्वारा जॉच टीम गठित की गई। जॉच टीम के द्वारा उक्त प्रकरण की जॉच कर रिर्पोट प्रस्तुत की गयी, जॉच रिर्पोट में उक्त शिकायत सही पायी गयी। जॉच रिर्पोट के आधार पर संबंधित चिकित्सक के कार्य में लापरपाही बरतने पर उन्हें अपने कार्य में सुधार करने हेतु अंतिम चेतावनी देते हुए उनकी एक अग्रिम वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही करने हेतु राज्य कार्यालय को पत्र प्रेषित की गयी है।
Surjpur News: जिला सीईओ ने लिया प्रगतिरत कार्यों का जायजा।
Surjpur News: जिला चिकित्सायल में रेडियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति।