
Surjpur News : पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारे पति को रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारे पति को रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी सूरजपुर: गत 25. को ग्राम आमापारा द्धारिकापुर निवासी घासीराम पण्डो ने थाना रामानुजनगर में सूचना दिया कि बहु कमला बाई का शव घर में पड़ा हुआ है जिसके शरीर में चोट के निशान है, घर में लड़का रामजीत पण्डो नहीं है, घटना के बारे में नतनीन से पूछताछ पर पता चला कि दिनांक 22.12.21 को लड़के और बहु में खाना को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था और रामजीत ने कमला बाई को मारपीट किया है और शंका जाहिर किया कि बहु की हत्या लड़के के द्वारा की गई है सूचना पर मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रामजीत पण्डो के विरूद्व धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
य़ह भी पढ़ें :- : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम का भ्रमण कार्यक्रम
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बुधवार को आरोपी रामजीत पण्डो को पटना जिला कोरिया में घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि खाना को लेकर हुए विवाद में डण्डा एवं टांगी से प्रहार कर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
य़ह भी पढ़ें :- 16 उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण शीघ्र होगा शुरू
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई माधव सिंह, बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, संतोष ठाकुर, रविशंकर साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े देवान सिंह व मनीष साहू सक्रिय रहे।
य़ह भी पढ़ें :- आफिसर्स क्लब ने मिलाया प्रशासन के साथ हाथ से हाथ, अलग अलग स्थानों पर किये गए गर्म कपड़ों का वितरण, ठंड को देखते हुए प्रशासन कर रहा कड़ी निगरानी…..
य़ह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने जुंगेरा में यादव समाज के भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा की