
अम्बिकापुर : 16 उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण शीघ्र होगा शुरू
अम्बिकापुर : 16 उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण शीघ्र होगा शुरू
सीजीएमएससी ने जारी की निविदा
अम्बिकापुर 29 दिसम्बर 2021ग्रामीण क्षेत्रां में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए शीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा। प्रत्येक भवन का निर्माण 26 लाख 54 हजार रुपये के लागत से सीजीएमएससी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सीजीएमएससी ने कुल लागत 42 करोड़ 4 लाख 64 हजार निविदा भी जारी कर दी है।
य़ह भी पढ़ें :-देवीगंज रोड में जल्द शुरू होगा नगर निगम का सी-मार्ट…….
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर विकासखण्ड के ग्राम रेम्हला, ढोढाकेसरा, तिरकेला एवं जमगई, अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम सोहगा, दरिमा, छिंदकालो एवं टपरकेला, लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पतराडीह, लुण्ड्रा, कोरिमा, पडौली, डूमरडीह, बरगीडीह, बरडीह एवं पुन्नी में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा।
य़ह भी पढ़ें :- कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा भृत्य के खाते से पैसा निकालने वाली शिक्षिका को थमाया नोटिस…..
य़ह भी पढ़ें :- स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन……..
य़ह भी पढ़ें :- कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश……