
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पदाधिकारियों ने सीएमडी से से 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पदाधिकारियों ने सीएमडी से से 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर- जानकारी के अनुसार सीएमडी बिलासपुर भवन,इंदिरा बिहार एस.ई.सी.एल.बिलासपुर मे पिछले 28जून को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में। एस.ई.सी.एल.बिलासपुर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पी.एस.मिश्रा, निदेशक कार्मिक बिरंजी दास ,भारत सरकार के लींगल एडवाइजर राजेश कुमार ,उपमहाप्रबंधक (औ.सं.) मनीष श्रीवास्तव, एस.ई.सी.एल.के लाइजन अधिकारी टंडन एंव पूजा रानी एंव बैकवर्ड क्लास( ओ.बी.सी.) कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जयबहादुरसिंहयादव ,एस.ई.सी.एल.प्रभारी ताराचंद। यादव ,एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन अध्यक्ष (के) अनिरुद्ध कुमारचंद्रा ,ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन महासचिव (के) मंगला सिंह यादव की उपस्थिति मे ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन ने मांग की कि कोल इंडिया एंव उसकी सभी अनुषंगी कम्पनियों में 27प्रतिशत आरक्षण बहाल किया जाय विषय पर चर्चा हुई एंव सहमति बनी । आयोग की अगली बैठक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के द्वारा अगले माह मे अगली बैठक होना सुनिश्चित किया है, जिसमें 27प्रतिशत आरक्षण के साथ ओ.बी.सी.के बैकलॉक पर भी चर्चा होगी । एस.ई.सी.एल.प्रबंधक द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द मांगो पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुये कार्यवाही की जावेंगी । खुशनुमा वातावरण मे त्रिपक्षीय बैठक संपन्न हुई । बैठक से पूर्व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ से प्रकाश राय प्रभारी। एम.सी.एल.,मिथलेश कुमार सिंह अध्यक्ष एम.सी.एल.,विपीन मंडल उपाध्यक्ष, संजय कुमार साहू महासचिव बिलासपुर मुख्यालय, हरबंस पटेल ,राजेश ,राजन इत्यादि लोगों ने स्वागत किया । उकताशय कि जानकारी ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन के महासचिव (के) मंगला सिंह यादव ने दी