
महाजनी वसूली कर लौट रहे अम्बिकापुर का युवक रहस्यमय ढंग से बिश्रामपुर अम्बिकापुर मार्ग से लापता।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- महाजनी वसूली कर लौट रहे अम्बिकापुर का युवक रहस्यमय ढंग से बिश्रामपुर अम्बिकापुर मार्ग से लापता।
24 घंटे तक घर न पहुंचने पर परिजनों में मचा हाहाकार।
जयनगर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दी है।
इस संबंध में बताया जाता है कि अंबिकापुर के व्यापारी मारुति ट्रेडर्स के संचालक सुभाष अग्रवाल का महाजनी कलेक्शन करने वाला अंबिकापुर स्कूल रोड निवासी मनोज कुमार बंसल आत्म स्वर्गीय टेक चंद बंसल अपनी कार क्रमांक सीजी 15 डीएम 9990 से सूरजपुर जिले के विभिन्न व्यापारियों से लेन-देन की कलेक्शन कर अंबिकापुर वापस लौट रहे थे शशिपुर के समीप बाला सुंदरी पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर विश्रामपुर अंबिकापुर मार्ग पर उनकी लावारिस हालत में कार मिली परंतु मनोज कुमार बंसल निर्धारित समय अवधि पर अंबिकापुर नहीं पहुंचे जिस पर मारुति ट्रेडर्स के संचालक सुभाष अग्रवाल ने अपने जीजा विश्रामपुर के हरिओम हार्डवेयर के संचालक मनोज अग्रवाल को फोन कर बताया कि मनोज कुमार बंसल अभी तक अंबिकापुर में नहीं लोटा है जबकि वह दोपहर 3 के अंदर ही लौट जाता है जबकि रात 10 बजने वाला है। अपने साला सुभाष अग्रवाल की सूचना पर मनोज अग्रवाल ने युवक को खोजबीन प्रारंभ की तो मुख्य मार्ग बालासुंदरी पेट्रोल पंप के 300 मोटर की पर विश्रामपुर अंबिकापुर मार्ग पर लावारिस हालत में कार खड़ी मिली । जिसकी सूचना देने पर अंबिकापुर स्थित व्यापारी एवं मनोज बंसल के घर में खलबली मच गई। तत्काल परिजनों ने जयनगर थाना में सूचना दी। सूचना पर सूरजपुर जिले के पुलिस उच्च अधिकारी श्री राठौर जेपी हरिश्चंद्र, एसडीओपी प्रेम नगर प्रकाश सोनी ,जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल प्रारंभ की ।किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों ने एसईसीएल बिश्रामपुर के 5 -6 खुली खदान में भी खाक छानी परंतु 24 घंटे गुजरने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक लापता युवक मनोज कुमार बंसल का कोई अता पता नहीं है. पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी कार को जप्त कर विभिन्न स्थानों पर खोजबीन जारी रखी है. आशंका जताई जा रही है कि रही है कि मनोज कुमार बंसल महाजनी वसूली करने हर हफ्ते सूरजपुर जिले की विभिन्न व्यापारियों के पास जाता था। कल बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन शांति जनरल स्टोर में वसूली करते अंतिम बार देखा गया । इसके बाद का कोई अता पता नहीं है बताया जाता है कि उसके पास लगभग से 20,000,00 रुपए वसूली की रकम होगी ।आशंका जताई जा रही है कि युवक कहीं लूट पाट का शिकार तो नहीं हो गया या भारी-भरकम राशि लेकर फरार हो गया। इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में घायल पुलिस जवानों का जाना हाल-चाल












