
एस.ई.सी.एल. प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही
स्टीमेट तैयार के बाद भी कुमदा बस्ती जूना तालाब का नहीं हुआ विस्तार ग्रामीणों में आक्रोश
बिश्रामपुर – एस.ई.सी.एल. बिश्रामपुर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा ग्राम पंचायत कुमदा बस्ती के जूना तालाब का मरम्मत, वियर हाउस निर्माण एवं 8 नम्बर क्वारी से सोलर पम्प के माध्यम से जूना तालाब तक पाइप लाइन विस्तार के लिए एस्टिमेन्ट तैयार हो चुका है। एस्टिमेन्ट तैयार हुये तकरीबन 28 महीने हो चुका है लेकिन एस.ई.सी.एल.प्रबंधन कार्य को पूरा करने में अपनी आनाकानी व टाल मटोल करने अधिकारियों को सामने लाकर कुमदा के सरपंच एवं ग्रामीणों को गोल – मटोल बातें बना – बनाकर घुमाते आ रहे हैं। कई बार एस.ई.सी.एल. महाप्रबंधक बिश्रामपुर एवं जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने अवगत करा चूके है परन्तु अब तक सक्रियता जिला प्रशासन नही दिखा रही है। आखिर क्यों ग्रामीणों की मांगों को किनारा किया जा रहा है। जिला के2 कलेक्टरों का स्थानांतरण भी हो चूका है परंतु जूना तालाब का कार्य भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एस.ई.सी.एल. कंपनी ग्राम कुमदा बस्ती के ग्रामीणों की जमीन हड़पकर उनके सीधेसादे होने का नाजायज़बहुत लाभ उठाया है और कोयला निकाल कर आज वाटर लेबल एवं वातावरण को प्रभावित कर दिया है और अपना दायित्व भूल गई है जबकि प्रभावित इलाके को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है मगर एस. ई.सी.एल. लोगों के साथ सिर्फ छल करते दिख रही है। गोंडवाना गोंड महासभा सूरजपुर के जिलाध्यक्ष विजय सिंह मरपच्ची एवं जिला रजवार संगठन मंत्री शोभनाथ राजवाड़े ने उक्त कार्य को अवगत करवाने के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर अधूरी पडी कार्य के बारे में पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया है। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा था कि कार्य पूर्ण नही होने पर दोबारा मिलना। फिर भी एस.ई.सी.एल. गामीणों की मांग यथावत रखते हुए अनसुना कर घुमाते नजर आ रही है। देखना ये होगा कि एस. ई.सी.एल. बिश्रामपुर ग्राम कुमदा बस्ती के किसानों की मांग कब पूरा करती है या इसी तरह टालमटोल कर स्टीमेट को फाइलों में दबा कर धूल चाटने के लिए छोड़ देगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]