
भाजपा जिला कार्यालय संकल्प भवन अंबिकापुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ तिरंगा ध्वज फहराया गया।
भाजपा जिला कार्यालय संकल्प भवन अंबिकापुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ तिरंगा ध्वज फहराया गया।
राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के साथ 73 वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने समस्त जन को शुभकामना एवम बधाई दिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व को याद करते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इक्कीस तोपों की सलामी के बाद भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर भारतीय गणतंत्र के ऐतिहासिक जन्म की घोषणा की थी, इसी दिन हमारा देश प्रजातांत्रिक गणतंत्र देश बना था और पूरे भारतवर्ष में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, भारत सिंह सिसोदिया, प्रबोध मिंज, प्रशांत शंकर त्रिपाठी, अंबिकेश केसरी, फुलेश्वरी सिंह, मधु सूदन शुक्ला, विजय व्यापारी, अभिषेक शर्मा, मंजूषा भगत, आलोक दुबे, विकास पांडे, विद्यानंद मिश्रा, संजय सोनी, विश्वविजय सिंह तोमर, मनीष सिंह, डा. आनंद राज सोनी, निश्चल प्रताप सिंह एवम अन्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 21 फरवरी तक सभी शहरों में शुरू की जाएगी।