
स्वाधार एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए संगठनों से 22 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
महासमुंद : स्वाधार एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए संगठनों से 22 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
महासमुंद 09 फरवरी 2022 महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत स्वाधार गृह योजना एवं उज्जवला गृह योजना के दिशा-निर्देश एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप क्रमशः 30 एवं 50 की क्षमता वाला स्वाधार गृह एवं उज्जवला गृह चलाने के लिए पात्र स्वैच्छिक संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे ने बताया कि इच्छुक पात्र संगठन महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद में 22 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।
स्वाधार गृह योजना का उद्देश्य पारिवारिक विवाद, अपराध, हिंसा, मानसिक तनाव या सामाजिक उपेक्षा के कारण महिलाओं, लड़कियों को अस्थाई आश्रय, अनुरक्षण एवं पुनर्वास प्रदान करना हैैंं। इसी प्रकार उज्जवला गृह दुर्व्यापार की रोकथाम तथा वाणिज्यिक यौण शोषण के लिए दुर्व्यापार के पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास तथा पुनः एकीकरण के लिए एक व्यापक योजना है।
अरपा महोत्सव : नदियों के उद्गम स्थलों पर किया गया श्रमदान।
शासन की किसान हितैषी योजनाओं का रहा प्रभावी असर
जिले में 13976 किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 69524 मैट्रिक टन धान की खरीदी।