
किन्नर से अननैचुरल सेक्स: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, दूरियां बनाने पर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
शहडोल। महिलाओं और युवतियों के साथ शादी का झांसा देकर दुरचार के मामले सामने आते रहे है, लेकिन शहडोल जिले (Shahdol) में एक किन्नर (transgender) के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म (Unnatural Sex) का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने किन्नर को शादी का झांसा देकर जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली अंतर्गत रहने वाली एक किन्नर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि दीपावली के समय बधाई मांगते समय शब्बीर खान नामक युवक से जान पहचान हुई थी। देखते ही देखते दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इस दौरान शब्बीर किन्नर से शादी की बात कहते हुए कई बार जबरन अप्राकृतिक ढंग से (Rape) किया, जिसका किन्नर विरोध करती रही।जब किन्नर को पता लगा की शब्बीर शादी शुदा है, तो उससे दूरियां बना ली और संपर्क तोड़ दिया। यह बात शब्बीर को नागवार गुजरी और वह उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे आहत किन्नर ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 377, 354 घ, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।वहीं इस मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक किन्नर के साथ अन नेचुरल सेक्सुअल इंटरकोर्स एक व्यक्ति के द्वारा किया गया है, जिसकी शिकयायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।