
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दुर्घटनाजन्य स्थानों पर लगाए जा रहे रिफलेक्टर, जिले के प्रमुख राजमार्गों पर किया गया फोकस।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दुर्घटनाजन्य स्थानों पर लगाए जा रहे रिफलेक्टर, जिले के प्रमुख राजमार्गों पर किया गया फोकस। प्रथम चरण में से कारीआम बसंतपुर तिराहा के बीच लगाए गए रिफ्लेक्टर
सड़क दुर्घटना रोकने दुर्घटनाजन्य स्थानों पर लगाए जा रहे रिफलेक्टर, प्रमुख राजमार्गों पर फोकस
कारीआम बसंतपुर तिराहा के बीच 20KM तक हुआ पूर्ण
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 फरवरी । जिले के राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने जीपीएम पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक यातायात प्रभारी विकास नारंग को जिले अन्तर्गत आने वाले दुर्घटनाजन्य स्थानों में से एक करिआम घाट से बसंतपुर तिराहा के पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के निर्देश दिए।
# सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दुर्घटनाजन्य स्थानों पर लगाए जा रहे रिफलेक्टर, जिले के प्रमुख राजमार्गों पर किया गया फोकस। प्रथम चरण में से कारीआम बसंतपुर तिराहा के बीच लगाए गए रिफ्लेक्टर #@CG_Police @cgdial112 @IpsDangi @IPStrilokbansal pic.twitter.com/zkhgaua3QN
— GPMPolice (@GpmPolice) February 13, 2022
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने करिआम घाटी से बसंतपुर तक रोड किनारे पेड़ों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप लगाया, जिससे रात में चलने वाले वाहन चालकों को अंधेरे में रोड की चौड़ाई का अंदाजा हो और दुर्घटनाओं में कमी आए। ज्ञात हो कि जिले की सड़कों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमे से अधिकतर दुर्घटनाएं रात में होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज यातायात प्रभारी विकास नारंग और उनकी टीम ने लगभग 20 KM सड़क पर रोड किनारे के पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज यूपी में धुआंधार चुनाव प्रचार
पुलिस अधीक्षक बंसल ने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द जिला क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त ब्लैक स्पॉट, ग्रे स्पॉट, व अन्य दुघर्टनाजन्य स्थानों पर स्थित पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएं। इससे रात में वाहन चालकों को सुविधा हो तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
अम्बिकापुर : औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटन नियमों का हुआ सरलीकरण- बघेल