
रायपुर : ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जिला एवं खंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
रायपुर 08 अप्रैल 2021कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन ने ग्रीष्म ऋतु में मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर ने बताया कि रायपुर खंड कार्यालय में जिला स्तर का कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके प्रभारी श्री आलोक जाधव मो.नं.- 98264-71043 तथा खंड कार्यालय का दूरभाष नम्बर- 0771-2582223 है।
इसी तरह विकासखंड तिल्दा एवं धरसीवां के लिए एस.के सोनी सहायक अभियंता मो नं- 94252-14977, कार्यालय दूरभाष 0771-2970682 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया। विकासखंड तिल्दा के लिए अविनाश एक्का उप अभियंता मो नं- 94252-16040, विकासखंड धरसीवां के लिए श्री सुरेश वर्मा उप अभियंता मो नं- 99079-86887, आर मुरली उप अभियंता मो नं- 94790-00943, और मिलनघृतलहरे मो नं- 98261-81269 को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विकासखंड के अभनपुर एवं आरंग के लिए दीपक कोहली मो नं- 91312-79292 को प्रभारी नियुक्त किया गया। विकासखंड अभनपुर के लिए सरिता महेश उप अभियंता मो नं- 79878-95255 तथा विकासखंड आंरग के लिए रानू दीनकर उप अभियंता मो नं-78794-95974 एवं शुभ्रा बघेल मो नं-70007-78029 को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]