
अय्यप्पा मंदिर का 39 वां प्राण प्रतिष्ठा वर्ष महोत्सव
अय्यप्पा मंदिर का 39 वां प्राण प्रतिष्ठा वर्ष महोत्सव
अय्यप्पा भक्तों का निकली विशाल शोभायात्रा
जगह-जगह हुआ स्वागत
अय्यप्पा जी का डेढ़ महीना तक चलता है महोत्सव
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -अय्यप्पा मंदिर का 39 प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के तहत आज अय्यप्पा भक्तों द्वारा गाजे-बाजे आतिशबाजी के बीच विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ।
संभाग के एकमात्र अय्यप्पा मंदिर का का 39 वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इस कड़ी मे आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कड़ी में आज मंडल पूजा महोत्सव अन्नदानम भंडारा 12 बजे से किया गया, श्री अय्यप्पा भक्त शोभायात्रा सायं 5 बजे, गौरी शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा रोड, हनुमान मंदिर, संतोषी मंदिर होकर अय्यप्पा मंदिर में वापस ।शाम 7 बजे से महा आरती रात्रि 8 बजे तक। रात्रि पूजा शनिश्वर पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। भक्तों ने गौरी शंकर मंदिर, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, दक्षिण मुखी हनुमान ,मंदिर संतोषी मंदिर, आदि जगहों पर भक्तों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभा यात्रा के दौरान संजय पानी कर, अजय नायर ,अजीत नायर, शशि नन्हू, प्रकाश मंडी आई, सजीत नायर, एन के मनोज, विनोद एनडी, एस राजन, एस बीजू ,राआजीवन , सुजुमन पानी कर, एसी सुनील आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे। यह आयोजन आगामी14 जनवरी शनिवार को 39 वर्षगांठ प्राण प्रतिष्ठा एवं मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम के तहत 12 बजे से विशेष भंडारा एवं स्वयं 5 अय्यप्पा भक्त शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा । शोभा यात्रा कल्याणी सदन मद्रास होटल निवास प्रारंभ होकर गौरी शंकर मंदिर से श्री अय्यप्पा मंदिर तक रखा गया है। 15 जनवरी दिन रविवार को प्राण प्रतिष्ठा अखंड नाम यज्ञ प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से इन सभी आयोजनों में अपनी सहभागिता देकर अपने नाम, नक्षत्र, राशि, गोत्र में विशेष पूजा अर्चना करा कर भागवत प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।