
Ambikapur News : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर के परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन- जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव……
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर के परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन- जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव……

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर, सरगुजा कार्यालय में विभाग स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत की गई थी। जिसमें छ0ग0 प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अम्बिकापुर, जिला शाखा सरगुजा के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक अम्बिकापुर को विभाग के विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मुख्य रूप से अतिरिक्त 10 अर्जित अवकाष आदिवासी क्षेत्र का दिये जाने, लंबित पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने, गोपनीय चरित्रावली की एक प्रति कर्मचारी को प्रदान, कुछ कर्मचारियों का समयमान वेतनमान (जैसे -दुहन राम एवं अन्य कर्मचारियों) समय पर निराकरण, चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की कमी के कारण तृतीय वर्ग कर्मचारी के ऊपर उनके कार्य का बोझ को शीघ्र दूर करने,ग्रीष्मकालीन अवकाष हर वर्ष 2 माह का मिलता था जिसे घटाकर 15 दिन का कर दिया गया है जिसे सुधारकर कर्मचारी को लाभ दिये जाने,
कोरोना से ग्रसित कर्मचारी का अवकाष अर्जित अवकाष से कटौती करना बंद, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समस्त क्लेमों एवं पेंशन का निर्धारण शासन के निर्देशानुसार समय पर भुगतान, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को शीघ्र कराये जाने, कर्मचारियों हेतु शासकीय आवास का निर्माण कराई जाने, विभाग में शासन के निर्देशानुसार आज तक कम्प्यूटर कौशल परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। कौशल परीक्षा आयोजन कराकर निर्धारित भत्ता की भुगतान की कराई की जाने, कार्यरत् कर्मचारियों का समयमान वेतनमान का निर्धारण समय पर कराने, संविदा दैनिकवेतन पर कार्यरत् कर्मचारियों को नियमितिकरण,
कर्मचारियों के सर्विस बुक की सत्यापन, कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा प्रतिपूर्ति को समय पर भुगतान किये जाने की मांग एवं अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर प्राचार्य चन्द्रीका विश्वकर्मा ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया! बैठक में अन्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने मांगों को रखा गया।












