छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

जिला युवा कांग्रेस ने केशव नगर गौठान का जायजा लिया

जिला युवा कांग्रेस ने केशव नगर गौठान का जायजा लिया

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर-प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वाहन पर मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत जिला युवा कांग्रेस द्वारा नगर से सटे ग्राम ग्राम केशवनगर में स्वयं सहायता समूह के सदस्य के साथ गौठान मे संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं का जायजा लिया एवं राज्य की भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से समूह के सदस्य को होने वाला लाभ पर समूह की दीदीयों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

इस दौरान सुरजपुर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की सम्मददार भ्रमण कर रीपा के तहत बन रहे पेंट, पेपर कप,कालीन,बोरा आदि बनाने की विधि ओर उससे समूह को होने वाले लाभ को जाना। भारी संख्या में समूह बनाकर महिलाये इन योजनाओं के तहत कई प्रकार के कार्य कर रोजगार हाशिल कर पा रही है और प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रही है।
महिला समूह के द्वारा मेहनत लगन से कार्य का नतीजा ही है कि गोधन न्याय योजना,लघु उधोग बीते 4 साल में प्रदेश में बढ़ता ही गया है उक्त कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव,भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की सम्मददार, एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान, अजित यादव,आकाश मंडल,विश्वजीत रॉय,करन मंडल,राजा अंसारी,शनि जायसवाल,अकबर,अंशु,उपेंद्र,आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!