
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख की घड़ी में चुनावी सभा को प्राथमिकता देकर देश की भावनाओं का किया अपमान: दीपक बैज
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी चुनावी सभा करने को लेकर तीखा हमला बोला है। कहा- 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का हुआ अपमान।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख की घड़ी में चुनावी सभा को प्राथमिकता देकर देश की भावनाओं का किया अपमान: दीपक बैज
रायपुर, 25 अप्रैल 2025।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। देश की जनता शोक और गुस्से से भरी हुई है, वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस संवेदनशील समय में भी चुनावी राजनीति को तरजीह देने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
दीपक बैज ने कहा, “पूरा देश पहलगाम की घटना से गमगीन है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा करने बिहार पहुँच गए। भाजपा के लिए हर घटना बस चुनावी फायदे-नुकसान के चश्मे से देखने की चीज बन चुकी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उनके आईटी सेल ने इस त्रासदी को भी सांप्रदायिक नैरेटिव में बदलने की कोशिश की। “कार्टून, पोस्ट और सोशल मीडिया मैसेजेस के माध्यम से नफरत फैलाने का काम किया गया, जिससे भाजपा की नीयत और मंशा स्पष्ट हो गई,” बैज ने कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अरब दौरे से तत्परता से लौटने की बात प्रचारित की गई थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि उनकी प्राथमिकता चुनावी सभा थी, न कि राष्ट्रीय शोक।
दीपक बैज ने यह भी प्रश्न उठाया कि क्या आतंकवादी कृत्य के आधार पर पूरे समुदाय को निशाना बनाना और नफरत फैलाना संविधान के खिलाफ नहीं है? “भाजपा नेताओं के वक्तव्य कश्मीरियों के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, जो न केवल असंवैधानिक है, बल्कि समाज में विभाजन को गहरा करता है।”
उन्होंने केंद्र सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय से मांग की कि ऐसे समय में भड़काऊ और नफरती पोस्ट को नियंत्रित किया जाए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो।