
सूरजपुर : जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत पण्डोपारा में निवासरत पण्डो समुदाय के समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश के परिपालन में वी द पीपल के साथियों के सहयोग से विकासखण्ड ओड़गी अंतर्गत ग्राम पण्डोपारा में निवासरत पण्डो परिवारों के साथ उनकी समस्याओं को चिन्हांकित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक मे ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गाँव के व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें नवीन राशनकार्ड बनवाने, जोड़वाने एवं अलग कराने, वृद्धा पेंशन, नया हेंडपंप, जाति प्रमाण पत्र मे सुधार कराने एवं काबिज भूमि के वनाधिकार पत्रक नहीं मिलने के संबंध में जानकारी प्रदान कराया।
चिटफंड कंपनी के निवेशकों को 1 करोड़ 58 लाख 39 हजार 419 रूपए की राशि होगी शीघ्र वापस, तैयारी पूर्ण