
अम्बिकापुर : परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल की मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 9 मार्च को नवीन पाठ्यक्रम इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट्स ऑफ साईंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्राईंग एंड पेंटिंग, फुड एंड न्यूट्रीशन की परीक्षा आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, बड़ादमाली एवं दरिमा का निरीक्षण किया गया। इस सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा व्यवस्थित ढंग से होना पाया गया।