
विद्यालय में जान लेवा विशालकाय पेड़ को काटा गया भाजयुमो जिला महामंत्री ने कलेक्टर को किया आभार व्यक्त
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला ग्लोबल प्रांगण में सूखे पेड़ से हादसा होने का भय हमेशा बना रहता था। भटगांव मार्ग में पुष्प वाटिका के समीप ग्लोब स्कूल व बालिका छात्रावास प्रांगण में विशालकाय सूखा पेड़ गम्भीर हादसे को आमंत्रण दे रहा था । पेड़ काफी पहले से सुख कर यमराज के रूप मे खड़ा था,टहनियां हल्के हवा में टूट टूट कर गिर रहे हैं था। ऐसे में शिक्षको के साथ बच्चो के लिए भी आने वाले राहगीरों पर भी खतरा बना हुआ था।
’लोकतंत्र का पक्ष और साहित्य’ विषय पर समारोह 12 व 13 मार्च को रायपुर में
भाजयुमो जिला महामंत्री परं दुर्गा गुप्ता ने सूखे पेड़ से सम्भावित हादसे की तरफ कलेक्टर एवं वन विभाग को इस संबंध जानकारी दी । जिससे कलेक्टर ने तत्काल वन विभाग को निर्देश दिए तथा सूखे पेड़ की कटाई की गई। जिससे भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने कलेक्टर एवं वन विभाग को आभार व्यक्त किया ।
एसईसीएल ने आजादी की अमृत महोत्सव पर मानव श्रृंखला बनाकर उत्सव मनाया!