
Ambikapur News : एनएसयूआई ने कुलसचिव संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय को उत्तरपुस्तिका जमा करने की आखरी तिथि बढ़ने हेतु ज्ञापन सौंपा………
एनएसयूआई ने कुलसचिव संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय को उत्तरपुस्तिका जमा करने की आखरी तिथि बढ़ने हेतु ज्ञापन सौंपा………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// एनएसयूआई द्वारा संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने आखरी तिथि बढ़ने हेतु ज्ञापन सौंपा गयाl एनएसयूआई ने यह मांग की है की सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की आखरी तारीख 16 मार्च रखी थी। परीक्षा 11मार्च से शुरू हुई है सिर्फ 4दिन की अवधि छात्रों को दी गई है, जो काफी नही है इतने कम समय में पूरा विषय का पेपर लिखना काफी मुश्किल है, जिससे छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है खास कर ग्रामीण अंचल के छात्रों को संगठन पूर्व प्रदेश महासचिव आतीफ रजा में बताया की छात्रों ने लगातार फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से हमसे मदद की मांग की है और एनएसयूआई संगठन सदेव छात्र हित के लिए खड़ा हैl
इसी संबंध में आज एनएसयूआई द्वारा कुलसचिव से मांग की है की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि को 3 दिन और बढ़ाया जाए जिससे छात्रों को सहूलियत मिल सके और कोई भी छात्रा परीक्षा देने से वंचित न रह सकेl संगठन के छात्र नेता परमवेशर भगत ने बताया की कुलशीव ने हमारी मांग को मान लिया है और परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया जो की अब 19 मार्च तक हो गई यह फैसला छात्र हित के लिए बहुत अच्छा फैसला हैं एवं सेमेस्टर परीक्षा देने वाले सभी छात्रों में काफी खुशी हैl ज्ञापन को पूर्व प्रदेश महासचिव आतीफ रजा के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आरजीएसएसयू परमेश्वर भगत, जिला सचिव NSUI साकेत केडिया, दीपेश धर कार्यकारणी जिलाध्यक्ष, युवा इंटक, सतीश घोष, जिलाध्यक्ष, युवा इंटक INTUC, जय प्रकाश यादव जिला महासचिव, प्रीति चक्रधारी, योगिता, हंस लाल सिदार, सत्यम कुशवाह, अरुण कुमार यादव, जया जयसवाल, मंजू नाविक आदि उपस्थित थेl