
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अभियान में केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सक जुटे
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – टी बी उन्मूलन अभियान में केंद्रीय चिकित्सालय के बिश्रामपुर के चिकित्सकों का समूह जुटा हुआ
उक्त अभियान में केंद्रीय चिकित्सालय के अप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निरंजन कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) एक गंभीर और संक्रामक बीमारी है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। भारत में टीबी की समस्या विशेष रूप से गंभीर है, जहां यह बीमारी हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करती है।
भारत सरकार ने टीबी को खत्म करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है, जिसे राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) कहा जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2025 तक टीबी को खत्म करना है।
इस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय चिकित्सालय एस ई सी एल बिश्रामपुर एवं छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों द्वारा कुंदा भूमिगत खदान के कर्मचारियों एवं पास के गांव के लोगों का टी बी निरीक्षण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाया गया ।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए डॉ. निरंजन कुमारा द्वारा शपथ दिलवाया गया साथ ही डॉ. सत्यपाल जोहले,डॉ दीपक कुमार द्वारा टी बी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई । राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा टी बी के लक्षण दिखाई देने पर सैंपल लिया गया व जांच के लिए भेजा गया।