
कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष में ग्रामीणों की समस्याएं
मनरेगा अंतर्गत अधूरे कुआं निर्माण कार्य को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/21 मार्च 2022/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट में स्थित जनदर्शन सह जन संवाद कक्ष में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर जनसंवाद कक्ष में पहुंचे ग्रामीणों जनो की आवेदनों में 5 वर्ष पूर्व मनरेगा अंतर्गत खोदे गए अधूरे कुआं निर्माण कार्य को पूर्ण करने, अतिक्रमण संबंधी, अवैध धान, खाद पंजीयन के प्राप्त आवेदन का अवलोकन किया। उन्होंने भैयाथान ब्लॉक के ग्राम अनरोखा ग्राम में 5 वर्ष पूर्व मनरेगा के तहत बनाए जा रहे अधूरे कुआं निर्माण कार्य को आवश्यक जांच कर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश मनरेगा अधिकारी को दिए। राजस्व के अंतर्गत आने वाले जमीन विवाद, अतिक्रमण के आवेदन प्राप्त हुए का नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
स्वर्गीय नवीन दुबे सहित मृत परिजनों को जिला प्रशासन ने की श्रद्धांजलि अर्पित







