टीकाकरण के बाद हितग्राहियों को जरूरत के अनुसार दवा व स्वास्थ्य परामर्श भी दें-कलेक्टर
निगरानी दलों की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा है कि कोविड टीकाकरण के बाद हितग्राहियों को जरूरत के अनुसार दवा और परामर्श सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि टीकाकरण के प्रति लोगाें मे सकारात्मक भाव जागृत हो सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दिन ही सभी बी.एम.ओ. कंट्रोल रूम से एक-एक हितग्राही से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछे और यदि बुखार या अन्य तकलीफ हो तो उपयुक्त दवाई मितानिन के माध्यम से उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने यह निर्देश गुरुवार को निगरानी दलों की ऑनलाइन बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हितग्रहियों को यह एहसास न होने दे कि टीकाकरण के बाद उनके स्वास्थ्य के फॉलो अप के लिए कोई सुविधा नही है। उन्होंने कहा कि लोगो को भरोसा दिलाये की प्रशासन उनके साथ है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकारण को लेकर कुछ भ्रंतिया भी है जिसे गांव के ही कुछ लोगो द्वारा फैलाया जा रहा है। इन भ्रांतयो को किसी भी हालत में हावी न होने दें। मैदानी अमले को इसे तोड़ना है। जिस भी गांव में टीकाकरण सत्र का आयोजन करना है वहां गांव के शिक्षक, कोटवार, पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सब मिलकर लोगो को प्रोत्साहित करें।
कलेक्क्टर ने कहा कि टीकाकरण हर गांव में शत प्रतिशत करना है। इसके लिए सभी एक जुटता से लोगो को प्रोत्साहित करे। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने परिवार के सदस्यों का शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने टीकाकारण के लिए अधिकतम शेष हितग्राही वाले लुण्ड्रा जनपद के ग्राम चितरपुर 142, लखनपुर के ग्राम तुरना 172 तथा सीतापुर के ग्राम रायकेरा 134 में टीकाकरण सत्र का आयोजन कर शत प्रतिशत हितग्रहियों का टीकाकरण के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर ए.एल. धु्रव सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निगरानी दल के सदस्य आनलाईन जुड़े थे।