
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
चांदी का वायदा भाव 611 रुपये घटा
चांदी का वायदा भाव 611 रुपये घटा
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर/ कमजोर हाजिर मांग से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 611 रुपये फिसलकर 57,667 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 611 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,667 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 17,180 लॉट का कारोबार हुआ।