
मिनी रत्न कंपनी के रत्नों के जाने से कंपनी की अपूर्णीय क्षति-अमित सक्सेना
सेवा निवृत कर्मचारियों के विदाई समारोह में बोले महाप्रंधक
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- एसईसीएल बिश्रामपुर ने अपने 13 वरिष्ठ सेवा निर्मित कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित कर गमगीन माहौल में विदाई दी।
इस विदाई समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि आपके सेवा निर्मित होने से कंपनी को काफी क्षति हो रही है। जिसकी भरपाई होना मुश्किल है। विश्रामपुर खदान क्षेत्र कि खदानों में आप जैसे अनुभवी ,मेहनतकश ,मृदुभाषी कर्मचारियों का कंपनी से सेवा निर्मित होकर पृथक हो जाना कंपनी के लिए दुष्कर भरा क्षण है। हर माह धीरे-धीरे कंपनी के पास से आप जैसे अनुभवी कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है परंतु इसे न आप है रोक सकते हैं न हम न कंपनी। कंपनी की यह व्यवस्था है कि आज आप सेवा निर्वित हो रहे हैं कल हम हो जाएंगे। आप सेवानिवृत्ति के पश्चात जीवन की दूसरी पारी खेलने वाले हैं ।ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह से आप चार दशकों तक कंपनी की सेवा आरोग्य होकर की है। भविष्य में आप आरोग्य बन कर ही रहे। अब खुद के लिए जिए खाली समय में तीर्थाटन करें। खुद को व्यस्त रखें ।सामाजिक कार्य करें ।इन सब कार्यों को करने से आदमी खुद को स्वस्थ व मजबूत बनाए रख सकता है। आज इस सम्मान समारोह में कंपनी के 13 कर्मचारी सेवा निर्मित हुए। इस अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की सुजित सिंह, एचएमएस के अरविंद सिंह ,इंटक के अमरजीत सिंह, सीटू के ललन सोनी सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रबंधक कार्मिक आर के तिवारी ने किया