
रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय होम्योपैथी संगोष्ठी में शामिल होकर “होम्यो दर्शन” पत्रिका का विमोचन किया।

इस दौरान होम्योपैथी चिकित्सा पर सम्बोधित करते हुए पद्धति से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और जन-जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव विश्व होम्योपैथी दिवस पर 10 अप्रैल को आयोजित संगोष्ठी में संचालनालय आयुष द्वारा रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी में विशेषज्ञ ‘होम्योपैथिक अप्रोच इन एक्युट कंडीशनन्स (Homeopathic Approach in Acute Conditions)’ विषय पर अपने विचार साझा किये।



विश्व होम्योपैथी दिवस पर नवीन विश्राम भवन में सवेरे 9 बजे से होम्योपैथी चिकित्सा शिविर भी आयोजित शिविर में इलाज के लिए पहुंचे लोगों का होमियोपैथी चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार किया गया। आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाई किया गया।












