
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सूरजपुर आगमन पर आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान नगरी प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका
इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, राज्य तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल सहित श्रीमती भागवती राजवाड़े तथा अनेक जनप्रतिनिधि, सरगुजा कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र, सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।