
रायपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का दौरा कार्यक्रम
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार रविवार 17 अप्रैल को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे दुर्ग जिले के ग्राम जेवरा पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे वहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 2.30 बजे भाटापारा, चरोदा पहुंचकर कर्मा जयंती महोत्सव एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकेे पश्चात मंत्री गुरु रूद्रकुमार अपरान्ह 3.40 बजे वहां आयोजित कलिंगा समाज के मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे। वे वहां से शाम 4.40 बजे प्रस्थान कर 4.55 बजे ग्राम नंदौरी (बी.एम.वाय.) चरोदा पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री गुरू रूद्रकुमार रायपुर के लिए रवाना होंगे।