
लातेहार : डीसी का प्रयास लाया रंग शीघ्र शुरू होगा सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से आईसीयू।
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ लातेहार
डीसी का प्रयास लाया रंग शीघ्र शुरू होगा सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से आईसीयू
लातेहार :- उपायुक्त अबु इमरान ने गंभीर स्थिति वाले कोविड मरीजों के समुचित ईलाज पीएमकेयर फण्ड से मिले वेंटीलेटर को इनस्टॉल कर आईसीयू की स्थापना करने के लिए लीक से हट कर प्रयास किया है l उन्होंने सीसीएल के सीएमडी से सदर अस्पताल में आईसीयू की स्थापना के लिए सीएसआर मद से राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी l सीसीएल ने सदर अस्पताल लातेहार में आईसीयू की स्थापना के लिए सीएसआर मद से 95 लाख रूपये देने की सैद्धान्तिक रूप से सहमति दी है तथा बहुत जल्द राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी l सदर अस्पताल लातेहार में आईसीयू की स्थापना के लिए दो से तीन दिनों के अंदर सीसीएल तथा जिला प्रशासन के बीच एमओयू होगा l
उपायुक्त अबु इमरान जानकारी दिया कि वेंटीलेटर का उपयोग तथा आईसीयू के स्थापना एवं संचालन के लिए इंडियन क्रिटिकल केयर के मापदंडो का पूरा करना अनिवार्य है l आईसीयू की स्थापना के लिए निर्धारित मापदंड के अनुरूप भवन होना आवश्यक है l भवन में लिफ्ट, रैंप इत्यादि की सुविधा हो, फायर सेफ्टी एवं विद्युत आपूर्ति के सभी नॉर्म्स को पूरा किया गया हो, इमरजेंसी की स्थिति में भवन से निकलने के लिए एग्जिट द्वार हो l इसके अलावा आईसीयू के संचालन के लिए निर्धारित मापदंड के अनुरूप मानव संसाधन अर्थात डॉक्टर, नर्स, टेक्निशियन उपलब्ध हो l
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव, ऊर्जा सचिव तथा सीसीएल के सहयोग से सभी आईसीयू निर्माण से सम्बंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा तथा समस्याओ का निराकरण रिकॉर्ड समय में किया गया है l आईसीयू की स्थापना के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है l साथ ही उन्होने कहा पीएम केयर से मिले वेंटीलेटर को इनस्टॉल करने तथा आईसीयू के निर्माण का कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया जाएगा ताकि कोविड के गंभीर मरीजों का समुचित ईलाज कर उनकी जान बचायी जा सके l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]