छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : कई समस्यओं का मौके पर समाधान होने से मिली राहत……….

धैर्य और सौहार्द्र बनाये रखे, आपसी सहमति से सुलझाई जाएगी समस्या-कलेक्टर............. कलेक्टर-एसपी ने फतेहपुर के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं............

कई समस्यओं का मौके पर समाधान होने से मिली राहत……….

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले मंगलवार को उदयपुर जनपद के फतेहपुर में आयोजित जन समस्या समधान चौपाल में जिला अधिकारिययो की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में वांनाधिकार पत्र, बिजली, आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता की नियुक्ति, स्कूल में बाउंडरी वालए देवालय निर्माण सहित शिक्षकों की समस्यों का समाधान मौके पर किया गया। जिससे मौके पर ही समस्यों का समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली।

केलक्टर ने ग्रामीणों के जल, जंगल, जमीन से बेदखली एवं जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली दिक्कत के संबंध में कहा कि जिला प्रशासन आप  लोगो से साथ है बगैर आप लोगो के सहमति से कोई काम नही होगा। धैर्य और सौहार्द बनाये रखे  आवेश में कोई काम न कर,े कानून को अपने हाथ में न लें। जिला प्रशासन गांव के विकास में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाणपत्र सेटलमेंट के आधार पर बनता है। सेटलमेंट में जिसका जो जाति है वही जाति का प्रमाणपत्र बनता है। अन्य स्थान पर बस जाने से जाति प्रमाणपत्र बनवाने  में कोई दिक्कत नही होगी। इसके साथ ही अब यह भी सुविधा हो गई है कि पिता का जाति प्रमापत्र बना है तो केवल उसके आधार भी बन जाता है। अब जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमापत्र भी बन रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उन्होंने  वनाधिकार पत्र में दावा से कम जमीन का पट्टा मिलने की शिकायत पर एसडीएम एवं तहसीलदार को सभी पट्टों का पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए। बिजली समस्या हेतु लगेगा शिविर-गांव में ट्रांसफार्मर, लो वोटेज एवं थ्री फेस सहित अन्य समस्या  के समाधान के लिए कलेक्टर ने शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर के नाक़ापारा में अब तक बिजली नही पहुंचने पर मुख्यमंत्री मजरा टोला के अंतर्गत बिजली लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बंटवारा, नामांतरण के प्रकरणो का निराकरण हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। अवैध पेड़ कटाई पर रेंजर को फटकार-शिविर में ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव से लगे हुए जंगल मे रात को बाहरी लोग पेड़ काटते है।

वन विभाग के कर्मचारियों को सूचनना देने पर भी नही आते।  कलेक्टर ने उदयपुर रेंजर मो फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रामिणो की सूचना पर ततकाल कार्यवाही करें। एक वाट्सएप्प ग्रुप भी बनाये जिसमे ग्रामीणों को  जोड़ें और पेड़ काटने या  आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही सम्बंधित को सक्रिय करें। समाधान चौपाल में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, डीएफओ पंकज कमल, अपर कलेक्टर एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एसडीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहू, एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो, एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू ग्राम पंचायत घाटबर्रा के सरपंच जयनंदन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!