
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- नगर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से आम जनों मे पुलिस के प्रति विश्वास घटता जाता है।
जानकारी के अनुसार 3 दिनों से नगर में चोरी की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों मुख्य राष्ट्रीय मार्ग 43 से 100 मीटर पर स्थित आवासीय मकान में दो नाबालिक बालक घर में घुसकर तीन दिनों से चोरी का अंजाम देते रहे मकान में रहने वाले ठेकेदार मलय नंदी ने इन दोनों अपचारी बालकों को अपने घर में लगा सीसीटीवी मे देखा और नजर रखते इन अपचारियों की तीन दिनों के बाद पकड़ कर विश्रामपुर थाना में सूचित कर लिखित शिकायत दी कि उनके घर में दो नाबालिग 6 फीट की चारदीवारी फांद कर चोरी का अंजाम दे रहे हैं। जिसे हमने पकड़ रखा है। पुलिस ने इन दोनो को थाना में लाकर पूछताछ की जिस पर अपचारी बालकों ने अपने पीछे वयस्क चोरों का भी नाम बताया इसके बाद भी वयस्क चोर पुलिस के चंगुल से बाहर है। चोरी की इस घटना के बाद राष्ट्रीय राज मार्ग 43 स्थित होंडा शोरूम के पीछे से सटे मकान के पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर का राशन से भरा बोरा सहित जूता एवं अन्य सामान कुल 10,000 रू का समान चोर चोरी कर चलते बने।इस चोरी की वारदात का अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी में कैद है ।परंतु पुलिस को सूचना देने पर 48 घंटे के बाद पुलिस जांच करने पहुंची। चोरी की तीसरी घटना होंडा शोरूम राजकुमार उर्फ पिंटू ठाकुर का निर्माणाधीन आवास मकान से अज्ञात चोरों ने अन्य निर्माण सामग्री चोरी कर चलते बने । इस प्रकार एक माह से चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों की नींद हराम हो गई है तो वही पुलिस इन चोरी के मामले की जांच करने में कोई अभिरुचि नहीं दिखा रही है। आलम यह है कि ठेकेदार मलय नंदी ने नाबालिक चोरों को अपने घर में पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया परंतु इस मामले की पुलिस बारीकी से जांच न कर हवा में लाठी चला रही है। होंडा शोरूम संचालक के घर से चोरी के मामले में प्रार्थी राजेंद्र राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट पर 48 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है ।इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस एवं बिश्रामपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार पटेल से चोरी के मामले में पूछे जाने पर बताया कि पुलिस जांच कर रही है । बहरहाल लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास घटता जा रहा है।












