
पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने प्रेम नगर विधायक से मुलाकात कर संगठनात्मक विषय पर किया चर्चा
पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने प्रेम नगर विधायक से मुलाकात कर संगठनात्मक विषय पर किया चर्चा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-सूरजपुर जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू ने प्रेमनगर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह से सौजन्य भेंट मुलाकात कर संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला सूरजपुर के समस्त ब्लॉकों में भारत जोड़ो-नफरत छोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया है।
राहुल गांधी भारत देश में एकता, सद्भावना, भाईचारे, अमन चैन की भावना की लेकर हज़ारो किलोमीटर की पदयात्रा के लिये भारत जोड़ो यात्रा के लिये निकले है। उनके संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिये यह यात्रा की जा रही हैं। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के द्वारा उक्त पदयात्रा कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है।