
भारतीय राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस (इंटक) पप्पु अली प्रदेश संयोजक धरना प्रदर्शन
भारतीय राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस (इंटक) पप्पु अली प्रदेश संयोजक धरना प्रदर्शन
आज दिनांक 27/01/2022 को मजदुरो को समय पर वेतन नहीं दिया जाता हैं और इसके अतिरिक्त प्लांट से कार्बन डाई आक्साईड गैस तय कियें गये मानक से कही ज्यादा अधिक लेवल में निकलता हैं परिणामस्वरुप आस पास वातावरण प्रदूषित एवं लोगो का जीवन यापन मुश्किल हो गया है धुए के कण खेतों मे जाकर जम जातें हैं जिससे फसलों का नुकसान हो रहा है परिणामस्वरुप किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है इस समस्या को देखते हुए
भारतीय राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस (इंटक) पप्पु अली प्रदेश संयोजक द्वारा नीरज पावर प्राईवेट ग्राम हरिनभठठा तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार मौन एवं शांतिपूर्वक एवं कोरोना गाईडलाईन का पालन करतें हुए धरना प्रदर्शन किया गया और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की हैं अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
इस मौके पर सिवा सोनकर,सिद्धु पोरते, जसू साहु,राजा यादव,करण साहु,परदेशी कुंभकार,रोशन निषाद,राज सोनकर,राजू निषाद पवन साहु,आदी ऊपस्तिथ थे
जनता और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी हैं हमारे कार्यकर्ता :- शिव डहरिया












