कई शिकायतों के बाद खुली नींद, अवैध ईट भट्टों पर नाममात्र की हुई कार्यवाही…
सूरजपुर/भैयाथान ब्लॉक के ग्राम धरतीपारा वर्षों से संचालित अवैध बंगला ईंट भट्टों पर SDM भैयाथान की कार्रवाई लगभग लाखों रुपए की ईंट खनिज विभाग ने जब्त की। अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश राजपूत ने अवैध ईट भट्टा संचालको पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। विभाग ने ईट भट्टा संचालको पर कार्रवाई करते हुए लगभग लाखों रुपए का ईट को जब्त किया है। लागातार शिकायत होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैध ईट भट्टा संचालको पर कार्रवाई किया है।
नाममात्र की हुई कार्यवाही
ग्राम धरतीपारा में पिछले कई वर्षो से संचालित अवैध बंगला इंट भट्टा पर छापेमारी कर लगभग 62000 हजार ईंट अलग अलग भट्ठों से जब्त किया गया है। जब्त किए गए ईट का बाजार मूल्य लाखों रुपए बताया जा रहा है। SDM ने केवल तीन अवैध भट्टो पर छापेमारी की है। जबकि बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कई अवैध ईंट भट्टे बेधड़क संचालित हो रहे हैं।