
पुलिस आरक्षक पुत्र को जहरीले सर्प ने दंशा चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
बिश्रामपुर : पुलिस आरक्षक पुत्र को जहरीले सर्प ने दंशा चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर -पुलिस आरक्षक के मासूम पुत्र को आज जहरीले सर्प ने डंस लिया जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में इलाज के लिए पहुंचाया जहां बालक को एंटी इंजेक्शन लगाया गया ।
बताया जाता है कि प्रतापपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ प्रवीण मिंज का 4 वर्षीय पुत्र अभय मिंज अपने अन्य साथियों के साथ खेल रहा था जहां ईट में छुपा जहरीला सर्प उसकी उंगली में डंस दिया। अभय अपनी मां को बताया जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में ले जाया गया चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव एवं डॉक्टर गायत्री साहू ने सर्प के कटे स्थान का परीक्षण कर उसे एंटी स्नेक इंजेक्शन लगाया तथा चिकित्सालय में अपने निगरानी में रखा। बताया जाता है कि बालक अपने अन्य साथियों के साथ ईंट के साथ खेल रहा था इसी दौरान ईट में से निकल कर जहरीला सर्प उसे काट लिया । इस संबंध में डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कि चिकित्सालय में स्नेक एंटी इंजेक्शन की उपलब्धता है तो उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में स्नेक एंटी इंजेक्शन की मात्रा है ।फिलहाल सर्प दंस का शिकार बालक खतरे से बाहर है।