
सायबर सेल एवं देवकर पुलिस ने 3.5 किग्रा गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस चौकी देवकर स्टाफ को 18 फरवरी को मुखबीर से सुचना मिला कि रमेश साहू निवासी शितलापारा देवकर अपने घर में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ हैं की सूचना पर पुलिस चौकी देवकर स्टाफ व गवाहों के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 3.5 किग्रा कीमती करीबन 35 हजार रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जिसमें आरोपी रमेश साहू पिता बहादूर साहू उम्र 38 साल साकिन सितलापारा देवकर पुलिस चौकी देवकर थाना साजा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि गौकरण वर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, अजय लहरे, विनोद पात्रे, आरक्षक नुरेश वर्मा, सौरभ सिंह, संजय पाटिल, मोती लाल जायसवाल, पंचराम घोरबंधे, विनोद सिंह, राजू घिवर, मेलाराम यादव, घनश्याम एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।