
विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने नवागढ क्षेत्र के कई जगह रोपे विभिन्न प्रकार के पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने नवागढ क्षेत्र के कई जगह रोपे विभिन्न प्रकार के पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो डॉ. रेणु अजीत जोगी जी के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये निम्नलिखित स्थानों में वृक्षारोपण जैसे अनेक जन हितकारी कार्य किया गया जिसमें नवागढ थाना परिसर में 40 पौधें रोपे गए
संगीत कश्यप ब्लाक अध्यक्ष नवागढ ने बताया कि जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु अजीत जोगी जी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में सफल ऑपरेशन पश्चात सकुशल रायपुर घर आने पर उनकी दीर्घायु के लिए जोगी कांग्रेस ने नवागढ, गोधना, सेमरा, सिउड़, थाने परिसर में 40 पौधे रोपे !
देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी नवागढ ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर जैसे महत्वपूर्ण समय पर पौधरोपण का कार्य करना अच्छा कार्य हैं इससे सकारात्मक संदेश जाता हैं वैसे भी नवागढ परिसर में बेहद कम पेड़ थे उन्होंने ने 40 पौधे रोपे
इस अवसर पर, अर्चना देवांगन गजाधर खांडेकर, रामलल्ला धीवर, संतोषी बंजारे,भास्कर गढेवाल, राकेश हंस, अजय सोनी, शिव सूर्यवंशी, भागवत कुर्रे, अनुराग खांडेकर, डॉक्टर कवर गायत्री चंद्रा मौजूद थी !
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट===