
प्रदेश खबर – कोयलांचल में करोना संक्रमितो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है परंतु बेलगाम युवक सड़कों पर मौज मस्ती करते हुए घूमते नजर आ जाएंगे ।इन्हें न तो इनके पालक रोक रहे है और न ही प्रशासन।
जानकारी के अनुसार सुबह 5 से 9 के बीच नगर की समस्त सड़कें युवाओं एवं मॉर्निंग वॉक के नाम पर भ्रमण करने वाले लोग बिना मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाएं खुलेआम सड़कों पर चहल कदमी करते हुए नजर आ जाएंगे जिसकी प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जाना ही सड़कों पर भीड़ लगने का मुख्य वजह बताया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अधिकारी इस ओर से मुख मोड ली है। जिन्हें जहां घूमना है घूमो, संक्रमित होना है हो जाओ , प्रशासन इसी तरह से सोच रखा है छोड़ दी है ।यही नहीं कॉलोनियों में सुबह 5 बजे से 9 बजे तक दुकानों का शटर उठाकर या दुकान के पीछे से दुकानदारों द्वारा सामान बेचा जा रहा है ।नगर में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमित खुलेआम सड़कों एवं एक दूसरे के घरों में आते जाते दिख जा रहा है इन्हें रोक-टोक करने वाला दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है । यहां यह बात अलग है की मुख्य मार्ग पर विश्रामपुर पुलिस सड़क पर कड़क पहरा दे रही है परंतु पर्याप्त नहीं है। प्रशासन को चाहिए प्रातः 5 बजे मॉर्निंग वॉक के नाम पर करोना फैलाने वाले युवाओं पर कड़ी कार्रवाई करें ।लॉकडाउन हो या धारा 144 जिला प्रशासन की किसी भी आदेश का पालन युवा नहीं कर रहे है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]