नवनियुक्त निदेशक कार्मिक बिरंजी दास का बैकवर्ड क्लास कोल इंप्लाइज वेलफेयर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नवनियुक्त निदेशक कार्मिक बिरंजी दास का बैकवर्ड क्लास कोल इंप्लाइज वेलफेयर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -एस.ई.सी.एल.बिलासपुर के नवनियुक्त निदेशक कार्मिक बिरंची दास से बैकवर्ड क्लास कल इंप्लाइज वेलफेयर संगठन की पदाधिकारी ने मुलाकात कर स्वागत किया तथा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की
जानकारी के अनुसार बैकवर्ड क्लास (ओ.बी.सी ) कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन ऐसोसिएशन के महासचिव ( के) मंगला सिंह यादव एंव अध्यक्ष( के )अनिरुद्ध कुमार चंद्रा के नेतृत्व मे ऐसोसिएशन की तरफ से नवनियुक्त बिरंची दास निदेशक कार्मिक एस.ई.सी.एल बिलासपुर का शाल,श्रीफल.और पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया तथा ऐसोसिएशन ओ.बी.सी.पिछड़ा वर्ग के कामगारों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर नवनियुक्त निदेशक कार्मिक त्वरित कार्यवाही की बात कही इस दौरान अनूप संतोषी महाप्रबंधक (का/औ.सं.स्था) ,मनीष श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबंधक (का/औ.सं.),द्वारिका टंडन प्रबंधक कार्मिक लाइजन अधिकारी बिलासपुर ,संभ्रांत पाण्डेय प्रबंधक कार्मिक बिलासपुर ,मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।