
पीएम आवास योजना में वसूली पर गरियाबंद जिले के मेट और रोजगार सहायक बर्खास्त, सरपंच को नोटिस
गरियाबंद जिले की ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में मेट और रोजगार सहायक को हटाया गया, जबकि सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर हुई जांच में आरोप सिद्ध।
प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय अनियमित्ता करने पर मेट और रोजगार सहायक हटाए गए
सोरिदखुर्द के सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी
सोशल मीडिया में शिकायत वायरल होने के बाद हुई त्वरित कार्रवाई
गरियाबंद, 22 मई 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्लस 2.0 सर्वे के दौरान ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में अवैध रूप से रुपये वसूले जाने की सोशल मीडिया रिपोर्ट पर प्रशासन ने त्वरित जांच कर रोजगार सहायक श्रीमती कमलेश्वरी सिन्हा और मेट अमित कुमार निर्मलकर उर्फ राजू को हटा दिया है।
साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रहास बरिहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सर्वे हितग्राही ओमप्रकाश सिन्हा और विजय ध्रुव से दस्तावेज और ऑनलाइन फोटोकॉपी के नाम पर ₹100 की वसूली की गई थी।
मेट द्वारा लगभग 80 हितग्राहियों का सर्वे किया गया था, जिसमें ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि उनसे भी पैसे मांगे गए थे।
कलेक्टर बी.एस. उइके ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए थे।
जनपद पंचायत छुरा के सीईओ सतीश चन्द्रवंशी के अनुसार 15 मई को की गई जांच में आरोप सिद्ध पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।








