
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
पहली तिमाही में सरकार की कुल देनदारी बढ़कर 146 लाख करोड़ रुपये हुई: रिपोर्ट
पहली तिमाही में सरकार की कुल देनदारी बढ़कर 146 लाख करोड़ रुपये हुई: रिपोर्ट
नयी दिल्ली, 30 सितंबर/ जून 2022 के अंत में सरकार की कुल देनदारी बढ़कर 145.72 लाख करोड़ रुपये हो गई जो मार्च 2022 के अंत में 139.58 लाख करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर यह वृद्धि 4.40 फीसदी है।.
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को सार्वजनिक कर्ज प्रबंधन पर जारी अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि जून 2022 के अंत में कुल सकल देनदारी में सार्वजनिक ऋण की हिस्सेदारी 88.3 फीसदी है जो मार्च 2022 के अंत में 88.1 फीसदी थी।.