
माँ की संदूक तोड़कर पैसे चोरी करने वाला बेटा जेल गया
मां की संदूक तोड़कर पैसा चोरी करने वाला पुत्र गया हवालात
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// विश्रामपुर //बड़े पुत्र की इलाज कराने दुर्गा गई मां की संदूक का ताला तोड़कर7000रु चोरी करने वाला पुत्र को विश्रामपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के शांति नगर में रहने वाली विमला देवी पति कौशल किशोर उम्र 48 वर्ष अपने पुत्र का इलाज कराने दुर्गा गई हुई थी इसी बीच आरोपी पुत्र प्रकाश मंडल उर्फ गोरखा की पत्नी ने अपनी सास को टेलीफोन कर बताया कि आपका पुत्र आपकी संदूक तोड़कर 7000 रु पार कर दिया है। बड़े पुत्र की इलाज करा कर जब विमला देवी घर वापस लौटी तो उन्होंने संदूक का ताला टूटा एवं उसमें रखा 7000 रु चोरी होना पाया। इसकी शिकायत विमला देवी विश्रामपुर पुलिस थाना में अपने पुत्र प्रकाश मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी पुत्र प्रकाश मंडल के खिलाफ धारा 179 कर रही न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।