
सूरजपुर एनएसयूआई द्वारा आज 5 मई 2021 से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर तीन दिवसीय अभियान की सुरूवात एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाडे के नेतृत्व में किया गया जिसमे उक्त अभियान का नाम “मोदी टीका दो” रखा गया है। यह तीन चरण में पूरा किया जाएगा।
आज प्रथम दिन 5 मई को एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने घर पर रहकर तख्ती लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे । समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घर पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया । 6 मई गोवा एनएसयूआई द्वारा सोशल मीडिया पर वैक्सीन दो अभियान चलाया जाएगा जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जाएगी। इस में एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे, 7 मई को एनएसयूआई द्वारा भाजपा के 9 सांसद एवं 14 विधायक के घरों के सामने जाकर पदाधिकारियों द्वारा उनसे इस कठिन समय पर राजनीति ना कर केंद्र सरकार को सूचित करें कि राज्य को एक ही दाम पर वैक्सीन दी जाए। जिस प्रकार केंद्र को 150 में दी जा रही है एवं राज्यों को उसे दुगने दाम पर वैक्सीन बेची जा रही है इसको लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी घर के सामने बैठकर उनसे यह मांग करेंगे।।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाडे ने बताया कि “मोदी टीका दो” अभियान अंतर्गत सभी प्रदेशों को वैक्सीन पहुंचाने का काम करें और एक ही दाम पर वैक्सीन बेची जाए एवं वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए इसी को लेकर एनएसयूआई लगातार तीन दिन विभिन्न तरीकों से अभियान करेगी।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़