
भारतीय मानक ब्यूरो शाखा रायपुर द्वारा मेंटर्स प्रमाणपत्र से सीमांचल त्रिपाठी सम्मानित
भारतीय मानक ब्यूरो शाखा रायपुर द्वारा मेंटर्स प्रमाणपत्र से सीमांचल त्रिपाठी सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- भारतीय मानक ब्यूरो शाखा रायपुर द्वारा आयोजित मानक क्लब मेंटर्स के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा भी सहभागिता की गई। भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को रायपुर के निजी होटल क्लार्क्स इन में 27-28 जून को आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ नारायण पुरुषोत्तम दक्षिणकर रहे, जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ ए के त्रिपाठी कुलपति कामधेनु कॉलेज दुर्ग तथा विशिष्ट अतिथि श्री शौभिक चंदा साइंटिस्ट-डी ज्वाइंट डायरेक्टर भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुमित कुमार भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर शाखा प्रमुख के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। आपने अपने उद्बोधन में मानकीकरण व प्रमाणीकरण कैसे किया जाता है, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ नारायण पुरुषोत्तम दक्षिणकर द्वारा पूरे विश्व में मानकीकरण से क्या लाभ हुए हैं, क्यों मानकीकरण किया जाना चाहिए तथा किसी भी सामग्री को खरीदते समय आम उपभोक्ता को किन-किन आवश्यक चीजों को ध्यान में रखकर क्रय करनी चाहिए, के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों व बच्चों के माध्यम से समाज को जागरूक करने हेतु उपस्थित 38 मेंटर्स को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मानवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। सीमांचल त्रिपाठी द्वारा हमारे संवाददाता से चर्चा में बताया गया कि अब स्कूल एवं कालेज में भी जागो ग्राहक जागो की आवाज गुजेगी और बच्चों को मानक क्लब बनाकर आई एस आई, आई एस ओ, आई ई सी, एस ए आर एस ओ, बी एस आई व एफ ए एस एस आई व हॉलमार्क स्कीम के बारे में बताया जाएगा। इससे बच्चे व उनके पालको में जागरुकता आएगी तथा वे आसानी से विभिन्न सामग्रियों के गुणवत्ता की ना केवल जांच कर पाएंगे अपितु हमारे आस पास मिलने वाली नकली सामग्री की खरीद बिक्री पर रोक लगेगी तथा उच्च गुणवत्ता वाले सामग्री का उपयोग करने से हमारी जिंदगी बेहतर हो पाएगी। आप आने वाले समय में हाईस्कूल दतिमा में बच्चों का मानक क्लब तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। इस कार्यशाला में बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं के गुणवत्ता की जांच व निर्माण सामग्री के विभिन्न चरणों सहित लाइसेंस प्राप्त करने के तरीकों पर समूह विभाजन कर ग्रुप डिस्कशन कराकर प्रेजेंटेशन कराया गया। समापन कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों द्वारा मेंटर्स प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेंटर्स ग्रुप फोटोग्राफ व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।











