
चंगाई सभा को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने जताई आपत्ति डीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
चंगाई सभा को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने जताई आपत्ति डीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
दिनेश बारी /लखनपुर/ चंगाई सभा को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने जताई आपत्ति डीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया लखनपुर विकासखंड के ग्राम और गोदी में मसीही समाज के द्वारा उत्सव के तहत चंगाई सभा का आयोजन 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जा रहा था जिसे लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए बुधवार को एसडीएम श्रीमती शिवानी जैस्वाल थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं किए जाने को लेकर मांग की है ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि हर गोदी में मसीही उत्सव के नाम पर 20 से 22 अप्रैल तक चंगाई सभा का आयोजन किया जाना था जिससे ईसाई समुदाय जयवंत तिर्की द्वारा मुख्य वाचन होगा उनके साथ अन्य धर्म प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम को केवल धर्मांतरण की मंशा से आयोजित किया जा रहा है जिसे क्षेत्र में सद्भावना व सौहार्द की दृष्टि से उचित नहीं है कार्यक्रम के होने से तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो सकती है इस कार्यक्रम पर आपत्ती जताते हुए अनुमति प्रदान नहीं करने को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इस दौरान मंच के प्रांत संयोजक इंद्र भगत जिला संयोजक बिहारी लाल तीरकी के फुलेश्वरी सिंह हर्षवर्धन पांडे कपिल राजवाड़े विक्रम सिंह चंद्रिका यादव सतनारायण साहू यतेंद्र पांडे अजय सोनी भैया लाल साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे