
Uncategorized
डॉ. महंत ने बाल सखा गोपाल थवाईत की अर्थी को दिया कांधा
रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपने बाल सखा गोपाल थवाईत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। डॉ. महंत ने उनकी अर्थी को कांधा दिया।
डॉ महंत ने से अपने सोशल मीडिया पर लिखा- ” एक और साथी बिछड़ गया.. मन दुःखी आंख नम थी, बड़े भाई, मित्र गोपाल थवाईत की अंतिम यात्रा में शामिल हो कर उन्हें कांधा दिया।
उन्होंने कहा कि गोपाल थवाईत 56 वर्षों के साथी रहे ,कॉलेज के दिनों में रूम मेट भी थे तब से आज तक साथ साथ रहे। ईश्वर से प्रार्थना उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, परिजनों और सभी उनके चाहने वालों इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।












